राजगढ़   बुधवार को कोतवाली थाने के पास लगे टाॅवर पर एक युवक चढ़ गया और जमकर हंगामा किया। युवक करीब 100 फीट ऊंचे टाॅवर पर चढ़ गया और ऊपरी सिरे पर जाकर बैठ गया। युवक को देख लोग हैरान रह गए। सूचना पर एडीएम कमलचंद नागर, एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद, एसडीएम जूही गर्ग पहुंचीं। करीब तीन घंटे की समझाइश के बाद नीचे उतारा।

मांगों को लेकर टाॅवर पर चढ़ा युवक

कोतवाली थाने के पास मोबाइल टाॅवर पर बुधवार को एक युवक चढ़ गया और जमकर हंगामा किया। टाॅवर पर चढ़ने वाले युवक का नाम मनीष नागर बताया जा रहा है। वह लसुडली धाकड़ का रहने रहने वाला है। टाॅवर पर चढ़ने वाले युवक का कहना है कि उसके गांव लसुडली धाकड़ में उसने 6 बीघा सरकारी जमीन पर कई सालों से कब्जा कर रखा है, जिस पर उसके सैकड़ों पौधे लगा रखे हैं। सरपंच मेरा कब्जा हटवा रहे हैं, लेकिन उन्होंने खुद ही 10 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी से दुखी होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की थी।