चुनाव से पहले दिल्ली के बाजारों में बैनर कट आउट की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार
नई दिल्ली । 19 अप्रैल से देश में मतदान का दौर शुरू हो जाएगा। अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार के लिए अब नेताजी ने भी ताकत झोंक दी है। इसके बाद अब सदर बाजार में झंडा, बैनर, कटआउट की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है। हैरत की बात यह है कि अब तक केवल एक ही पार्टी के बैनर, पोस्ट और कटआउट के ऑर्डर आ रहे हैं जबकि पहले चुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टियों के पोस्टर, बैनर, कटआउट के ऑर्डर आने लगते थे। सदर बाजार के झंडा कारोबारी सौरभ ने बताया कि चुनाव के चलते अब पोस्टर, बैनर, टोपी, टीशर्ट, बिल्ला, गमछा, झंडा की तैयारी पूरी हो गई है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम समेत कई राज्यों से ऑर्डर आने लगे हैं। लाखों रुपये के झंडे, पोस्टर, कटआउट्स की सप्लाई की जा रही है। लेकिन इस बार चुनाव में डिजिटल प्रचार ने बाजार को प्रभावित कर दिया है। पिछले दो-तीन चुनावों की तुलना करें तो इस बार उसका आधा भी डिमांड नहीं आया है। इससे काफी निराश है। सौरभ ने बताया कि मार्केट में इस बार 400 पार, मोदी का परिवार के नारे ट्रेंड पर हैं। पार्टी इस नारे पर अपना पोस्टर, झंडा, कटआउट्स तैयार करा रहे हैं। साथ ही टोपी, टी शर्ट पर भी यही नारे प्रिंट कराए जा रहे हैं। हालांकि, विपक्षी पार्टियों की तरफ से किसी भी नारे को लेकर झंडा, कटआउट बनाने की डिमांड नहीं आ रही है। कारोबारियों का कहना है कि इस बार चुनाव लंबा खिंचा है। इसकी वजह से पोस्टर, झंडा का कारोबार भी प्रभावित है। प्रत्याशी चुनाव की तारीख नजदीक आने का इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि बेहद कम संख्या में ऑर्डर आ रहे हैं। यूपी से डिमांड ज्यादा है। वहीं, पोस्टर कारोबारी गुलशन ने बताया कि मार्केट में अब तक 20000 से ज्यादा कटाउट्स की बिक्री हो चुकी है। साथ ही हर दिन लाखों की संख्या में पोस्टर बनाने के ऑर्डर आ रहे हैं। अप्रैल में इसकी मांग दोगुनी होने की उम्मीद है।