दिल्ली विश्वविद्यालय ने मई-जून में होने वाली दूसरे, चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की ऑफलाइन परीक्षा के लिए छात्रों को बड़ी राहत दी है। दो साल बाद होने जा रही ऑफलाइन परीक्षा में छात्रों को प्रत्येक पेपर करने के लिए 30 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे। डीयू परीक्षा शाखा डीन प्रो डी.एस रावत के अनुसार, परीक्षा शाखा ने मई-जून की सेमेस्टर परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की सुविधा के लिए कुछ प्रावधान किए हैं। पहला प्रावधान पेपर में अतिरिक्त 30 मिनट समय का है। 

ऐसे छात्र जिन्होंने मई-जून की सेमेस्टर परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भर दिया है और उचित कारणों से परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं, उन्हें इसके लिए परीक्षा में उपस्थित होने का एक और मौका मिलेगा। ऐसे छात्रों के लिए परीक्षा केदूसरे चरण का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कॉलेज-विभागों को जानकारी भे दी गई है। वहीं फैकल्टी-विभाग से अनुरोध किया जाएगा कि जहां भी लागू हो, वहां प्रश्न पत्र में अतिरिक्त विकल्प दें।