नई दिल्ली | राजधानी में बीते 24 घंटे में सूरज ने आसमान से आग बरसाई। दिनभर लू के थपेड़ों के साथ दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पारा 47 तक पहुंच गया। वहीं, शनिवार को दिन 43.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बीते पांच सालों में सबसे गर्म रहा। इससे पहले 2017 में अधिकतम पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे में भी प्रचंड गर्मी से राहत मिलने के संकेत नहीं हैं।मौसम विभाग ने एक दिन पहले शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए विभिन्न इलाकों में लू चलने की संभावना जताई थी। इस कड़ी में सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख रहे। दोपहर तक अधिकतम पारा चढ़कर सामान्य से तीन अधिक 43.9 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर तेज धूप निकलने के कारण गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा। लू चलने की वजह से घरों से बाहर निकले लोग मुंह पर कपड़ा रखकर ढकते हुए नजर आए। हवा में नमी का स्तर 13 से 61 फीसदी तक दर्ज किया गया।