नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं।  बावजूद इसके दिल्ली-एनसीआर के फिलहाल के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा, यानी गर्मी का बढ़ना ऐसे ही जारी रहेगा। शुक्रवार सुबह से ही आंशिक रूप से बादल छाने के साथ बारिश होने के आसार हैं। ऐसा ही मौसम शनिवार को भी रहेगा और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बारिश के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अनुसार दिल्ली-एनसीआर में कहीं-कहीं ठीकठाक बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चलेगी और बारिश के लिए यलो अलर्ट भी जारी है। उधर, दिल्ली-एनसीआर के लोगों की शुक्रवार की सुबह कोहरे के साथ साथ हुई। दिल्ली-एनसीआर के तकरीबन सभी इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा, हालांकि विजिबिलिटी ठीक ठाक रही, जिससे वाहन चालकों को खास दिक्कत नहीं हुई।