दिल्ली विधानसभा के सभी 70 सदस्य  राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज यानी सोमवार को अपना वोट देंगे। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में इस समय आम आदमी पार्टी के 62 सदस्य हैं और आठ सदस्य भाजपा के हैं।आम आदमी पार्टी विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को अपना समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है। इसके लिहाज से खुले तौर पर तय है कि आप के विधायक सिन्हा के लिए मतदान करेंगे। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित पूरी कैबिनेट और आप के सभी अन्य विधायक मतदान करेंगे।