नर्मदापुरम ।   सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत बनापुर रेंज में स्थित सतपुड़ा के जंगल में वर्दी पहने हुए वनकर्मियों के जुआ खेलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित हो रहा है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने सिवनीमालवा एसडीएम, थाना प्रभारी को कार्रवाई के संबंध में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि बनापुर रेंज में आदिवासी ग्राम पीपलठोन, काली छापर पिपलिया आदि गांवों के लोगों की आस्था का केंद्र मंदिर है। यहां पर माता की पूजन के साथ अन्य यज्ञ अनुष्ठान कई वर्षों से करते आ रहे हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि 29 दिसंबर को वन विभाग के डिप्टी रेंजर, नाकेदार आदि अपने साथियों के साथ आए ओर यज्ञशाला क्षतिग्रस्त कर दी। इसके अलावा धार्मिक ग्रंथ भी हटा दिए हैं। लोगों के मुताबिक वनकर्मी मंदिर परिसर में बैठकर जुआ खेलते हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती का कहना है कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।