पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच अब ऐप बेस्ड टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने भी एक बड़ा झटका दिया है। उबर ने दिल्ली-एनसीआर में किराये में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। उबर इंडिया और साउथ एशिया के संचालन प्रमुख नितिन भूषण ने बताया कि तेल की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के बाद कैब ड्राइवर किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। ड्राइवर्स की चिंता को देखते हुए कंपनी ने किराये में बढ़ोतरी की है ताकि उन पर ज्यादा बोझ ना पड़ सके।

दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन कर सीएनजी के बढ़ते दामों से राहत पाने के लिए सरकार से सब्सिडी देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि सीएनजी की कीमत में की गई अभूतपूर्व बढ़ोतरी ने ऑटो और कैब चालकों की कमर तोड़ दी है।