नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक नाइजीरियन भी शामिल है। गिरफ्तार नाइजीरियन ड्रग सिंडिकेट का सरगना है। इनके पास से 6.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है। पुलिस आरोपितों के पास से इतनी मात्रा में ड्रग मिलने को लेकर आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि अभी ड्रग के मामले को लेकर कुछ और खुलासे हो सकते हैं।उल्लेखनीय है कि इससे पहले 11 मई को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र से 55 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। बरामद हेरोइन को 126 ट्राली बैग के हैंडिल में छिपाकर रखा गया था।