नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद प्रगति मैदान टनल और पांच अंडरपास को सोमवार सुबह नौ बजे से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसे रविवार से ही यातायात के लिए खोले जाने की तैयारी की गई थी, लेकिन अब इसे सोमवार से परिवहन के लिए खोला जाएगा। टनल खुलने से भैरों मार्ग, रिंग रोड और मथुरा रोड पर बिना जाम में फंसे वाहन सीधे इंडिया गेट सर्किल पहुंच सकेंगे। जबकि, अंडरपास खुलने से आईटीओ से डीपीएस मथुरा रोड और भैरों मार्ग में छह ट्रैफिक सिग्नल खत्म हो जाएंगे। पहले दिन ट्रैफिक पुलिस के लिए चुनौती रहेगी कि टनल के अंदर यातायात सामान्य रूप से संचालित हो। क्योंकि टनल से बाहर निकलने के काफी रास्ते हैं, जिसके चलते लोगों को गलतफहमी भी हो सकती है। इसी को देखते हुए भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वो कुछ दिनों तक टनल के अंदर यातायात पर नजर रखे। इसके साथ ही टनल के अंदर अलग से निर्माण एजेंसी ने भी गार्ड की तैनाती की है।