करावल नगर इलाके में स्कूल से नाम काटने की धमकी से परेशान आठवीं कक्षा के 14 वर्षीय छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना तीन जून की है। छात्र पर आरोप था कि उसने स्कूल की एक शिक्षिका को हाट कहा था। स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए छात्र और उसके स्वजन को तलब किया था। इसके बाद छात्र घर गया और कुछ देर बाद ही फंदा लगाकर जान दे दी।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। उधर, स्वजन का कहना है कि उनके बेटे पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र स्वजन के साथ जौहरीपुर में रहता था। परिवार में माता-पिता, बड़ा भाई और एक छोटी बहन है। पिता पूजा पाठ कराते हैं। छात्र घर के पास ही राजकीय सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र था।

पिता ने बताया कि इन दिनों स्कूल में मिशन बुनियाद की कक्षाएं चल रही हैं। तीन जून की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उन्हें स्कूल से फोन आया। तत्काल उन्हें स्कूल में मिलने के लिए बुलाया। वह किसी काम से कहीं जा रहे थे। पत्नी घर के काम में व्यस्त थीं। इसलिए उन्होंने अपने बड़े बेटे को स्कूल भेज दिया।छात्र के क्लास टीचर ने बड़े बेटे को कहा कि उसके भाई ने सातवीं कक्षा के एक छात्र से कहा है कि उसकी क्लास टीचर बहुत हाट है। ऐसे विद्यार्थी को स्कूल में पढ़ाया नहीं जा सकता है। आरोप है कि शिक्षक ने उससे कहा उसके भाई का स्कूल से नाम काटा जा रहा है। इसके बाद दिल्ली के किसी स्कूल में उसका दाखिला नहीं होगा। साथ ही उन्होंने छात्र से माफीनामा भी लिखवाया।