भोपाल। संत हिरदाराम नगर जोन क्षेत्र में जल वितरण व्यवस्था में खामियों के कारण आए दिन पानी की सप्लाई देर से हो रही है। अब भीषण गर्मी में बिजली भी झटके देने लगी है। आवासीय इलाकों में लगे ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो रहे हैं। कभी इनमें आग लग जाती है तो कभी जोरदार धमाके के साथ बिजली गुल हो जाती है। इससे बिजली कंपनी के मेंटेनेंस पर सवालिया निशान खड़े गए हैं।बीती रात वन-ट्री हिल्स क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। रात्रि करीब दो बजे टेंपल आफ संबोधि के पास लगे ट्रासफार्मर में जोरदार धमाका हुआ और पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। आग की लपटें उठती देख रहवासियों ने बिजली कंपनी को इसकी सूचना दी। भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से नागरिकों को आधी रात जागकर गुजारनी पड़ी। सुबह छह बजे के बाद बिजली सप्लाई शुरू हुई। कुछ इलाकों में तो 12 घंटे बाद बिजली चालू हो सकी। देर रात को रहवासी घर से बाहर निकल आए। यह स्थित आए दिन निर्मित हो रही है।