मैनपुरी किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम खरगपुर अरसारा में बीती शाम ट्रैक्टर चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाया है,खरगपुर निवासी अवनीश राठौर पुत्र राम सेवक राठौर ने बताया कि उसका भाई मंन्जेश राठौर एक ट्रैक्टर चालक था। उसकी शादी हो चुकी थी, दो बच्चे भी हैं। बीती रात 9:30 बजे उसका शव गांव के बाहर नदी किनारे पेड़ पर लटका मिला। अवनीश के मुताबिक उसका भाई मंन्जेश ट्रैक्टर चलाता था और अपने परिवार का पालन पोषण करता था। 18 अप्रैल को गांव के ही इंदल कठेरिया से विवाद हो गया था, जिसके बाद इंदल कठेरिया ने घर आकार जान से मारने की धमकी दी और मृतक पर अपनी लड़की के साथ छेड़खानी का मुकदमा लिखाने की बात कही। अवनीश राठौर के मुताबिक इसके पीछे की वजह ट्रैक्टर से खेत को न जोतने की थी। आरोपी द्वारा धमकी देने के बाद से ही मृतक अपने घर नहीं गया, परिजनों ने काफी ढूंढा पर कोई पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद सूचना मिलती है कि मंन्जेश का शव गांव के बाहर नदी किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका है। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दो बच्चे और बहू का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। हालांकि की युवक की हत्या हुई या फिर उसने आत्महत्या की है पुलिस जांच में जुटी है। एएसपी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।