नई दिल्ली | गुरुवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक राजेंद्र नगर विधानसभा के 190 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इसमें विधानसभा क्षेत्र के 1.64 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की छह कंपनियों सहित दिल्ली पुलिस के 308 कर्मी और होमगार्ड के 177 वॉलेंटियर भी तैनात रहेंगे।राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान की शुरुआत होगी। 1.64 लाख मतदाता शाम सात छह बजे तक अपने पसंदीदा प्रतिनिधि को वोट दे सकेंगे। करीब दस फीसदी संक्रमण दर के बीच हो रहे चुनाव में कोविड संक्रमित मतदाताओं के लिए अलग से इंतजाम किया गया है। शाम आखिरी एक घंटे में सामान्य वोटरों की वोटिंग खत्म होने के बाद संक्रमित लोग मतदान कर सकेंगे। वहीं, बूथ पर रहने वाले लोगों को सलाह है कि मास्क पहनकर ही मतदान केंद्र पर जाएं। बगैर मास्क के वोट देने की इजाजत नहीं होगी। हर मतदाता का वोट सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने बूथ पर मास्क देने का इंतजाम भी किया है।