नई दिल्ली । कस्टम क्लीयरेंस व आरबीआई शुल्क जमा करने के बहाने ठगी करने वाली एक महिला समेत तीन विदेशी नागरिक को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने गिरफ्तार कर एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है। तीनों नाइजीरिया के रहने वाले हैं। इन्होंने एक पीड़ित से सात लाख रुपये की ठगी की है। डीसीपी आईएफएसओ डॉ. हेमंत तिवारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम बेनिता गिफ्ट एजीन, इजुन्ना पाल और उजोमा है। तीनों छतरपुर व मैदानगढ़ी में किराये पर फ्लैट लेकर रहते थे। आईएफएसओ को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि वह इंटरनेट पर रेबेका (यूके आधारित) नाम की एक लड़की के संपर्क में आया था। उसने वॉट्सऐप पर चैट और कॉल करना शुरू कर दिया। उसने खुद को सिटीबैंक पावर स्टेशन यूके में काम करने की बात कही थी। बातचीत करते हुए वह लड़की उनकी दोस्त बन गई। बातचीत के दौरान उसने भारत में ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा करने की इच्छा जताई और हीथ्रो से दुबई होते हुए मुंबई तक की अपनी फ्लाइट टिकट साझा की। 20 नवंबर को लड़की ने उन्हें कॉल करके बताया कि मुंबई हवाई अड्डे पर उसे कस्टम अधिकारी ने उसे रोक लिया।