नई दिल्ली | बुजुर्ग मां-बाप से दुर्व्यवहार के किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन दिल्ली की साकेत अदालत में आए एक मामले ने सबको हैरान कर दिया। बेटा उसी मां पर कुत्ता छोड़ रहा है जिसने कोरोना काल में नौकरी छूटने पर उसे पनाह दी। अदालत ने कड़े तेवर अपनाते हुए बेटे को एक हफ्ते में कुत्ते समेत घर से निकलने के आदेश दिए हैं। साकेत स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अरुल वर्मा की अदालत में 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने घरेलू हिंसा रोकथाम अधिनियम के तहत याचिका दायर की। अपनी इस याचिका में बुजुर्ग महिला ने बुढ़ापे की उस पीड़ा को उकेरा जिसे सुन अदालत भी सकते में आ गई। बेटा बुजुर्ग मां व पिता को डराने व उन्हें कटवाने के लिए घर में कुत्ता ले आया। इतना ही नहीं वह कुत्ते को बुजुर्ग पर हमला करने के लिए उकसाता।