नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में फोन स्नैचिंग की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इस बीच सोमवार को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक 40 साल की महिला टीचर ने फिल्मी स्टाइल में एक बदमाश को पकड़ा। दरअसल बदमाश ने महिला टीचर का फोन छीना और गली में भाग गया। इसके बाद टीचर ने झपटमार का पीछा किया। करीब एक किलोमीटर पीछा करने के बाद वो बदमाश को पकड़ने में कामयाब रहीं। जब वो बदमाश का पीछा कर रही थीं, तभी एक स्कूटर सवार वहां आया महिला ने उसकी मदद ली और बदमाश को पकड़ने में कामयाब रहीं। जानकारी के अनुसार 40 साल की मनजीत कौर एक ट्यूशन टीचर हैं। वो अपने परिवार के साथ बुराड़ी के संत नगर में रहती हैं। उन्होंने बताया कि ये घटना उस वक्त हुई, जब वह 11 जनवरी को इलाके के बाजार की ओर जा रही थीं। कौर बताती हैं, शाम करीब 4.40 बजे मैं गली नंबर 8 में खड़ी थी, तभी पीछे से एक झपटमार आया और मेरा फोन छीनकर दूसरी गली की ओर भाग गया। कौर ने तुरंत राहगीरों से मदद मांगी और पैदल ही संदिग्ध का पीछा करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक स्कूटर सवार की भी मदद ली जो वहां से गुजर रहा था। उन्होंने एक किलोमीटर से ज्यादा तक संकरी गलियों में बदमाश का पीछा किया। महिला ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि बदमाश इलाके को अच्छी तरह से जानता है, क्योंकि वह गलियों में टेढ़ा-मेढ़ा चल रहा था, संकरी गलियों में चला गया और साइड की सड़कों पर अचानक मुड़ गया। आखिरकार उन्होंने स्नैचर को गली नंबर 15 में पकड़ लिया। राहगीर भी महिला की मदद के लिए दौड़े, कुछ ने संदिग्ध को पकड़ लिया और एक ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया।