ईद का त्योहार इस बार 3 मई यानी मंगलवार को मनाया जाएगा। सऊदी अरब में रविवार को चांद न दिखाई देने के चलते अब ईद कल मनाई जाएगी। आज रमजान का आखिरी और सबसे लंबा रोजा रखा जाएगा जो कि 15 घंटे 11 मिनट का होगा। ईद  मुस्लिम लोगों के लिए काफी बड़ा त्योहार माना जाता है। ईद-उल-फितर को भाईचारे और अमन का पैगाम लाने वाला त्योहार माना जाता है। वहीं पिछले दो सालों से कोरोना प्रतिबंधों को झेल रहे लोग इस बार ईद पर खूब खरीदारी कर रहे हैं। ईद के कारण देशभर के बाजारों में धूम मची है और सभी में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है।उत्तर प्रदेश में ईद उल फितर से पहले वाराणसी के बाजारों में लोंगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोगों ने आज से ही अपनी खरीदारी करनी शुरू कर दी है। एक दुकानदार ने बताया, "पिछले 2 साल जैसे बीते हैं उसके मुकाबले इस साल हमारा काम अच्छा चल रहा है। भारी संख्या में लोग खरीदारी करने बाजारों में आ रहे हैं।