भोपाल।   मध्य प्रदेश में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की। उन्होंने ट्वीट करके सरकार के निर्णय की जानकारी दी और फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और निर्माता अभिषेक को फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी है।

फिल्म में 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने की कहानी बताई गई है। ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें, इसलिए फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया है। मालूम हो कि इसके पहले हरियाणा सहित अन्य राज्य भी फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि यह फिल्म मात्र कोई इतिहास की कहानी नहीं है। यह कुछ साल पहले की व्यथा का उद्धरण है और सीख है ताकि जान लीजिये कि कहीं आपके समीप कोई कश्मीर तो नहीं बन रहा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को पुलिसकर्मियों को फिल्म देखने के लिए एक दिन की छुट्‌टी देने के लिए कहा है। मिश्रा ने कहा है कि सुविधानुसार पुलिसकर्मी जब भी अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखना जाना चाहें, उस दिन उनके अवकाश को मंजूर किया जाए। 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रमोशन इंदौर में शिवपुराण कथा कर रहे पं. प्रदीप मिश्रा ने भी किया है। उन्होंने कहा- फिल्म देखने जरूर जाएं। देखें कि कैसे अपनों ने ही हमें डुबोया है। जुलाई 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में 1 लाख 26 हजार 462 पुलिसकर्मी हैं।