नोएडा में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट परिसर में बने ट्विन टावर 21 अगस्त को गिराए जाएंगे। इसके लिए 1 अगस्त से ही ट्विन टावर में बारूद लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा। मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन टावरों को गिराने का पूरा प्लान तय किया गया।दरअसल, सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट परिसर में बने ट्विन टावर गिराने से संबंधित करीब 55 प्रतिशत काम अब तक पूरा हो चुका है। अब बारूद लगाने के लिए टावरों में ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है। इन इमारतों को गिराने के लिए करीब 10 हजार जगह बारूद लगाया जाएगा।दोनों टावर में अभी ऊपर से 12वें तल तक ड्रिलिंग का काम पूरा किया जा चुका है। बचा काम 25 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सुरक्षा से संबंधित काम शुरू होंगे।एमराल्ड कोर्ट परिसर में बने टावरों को 28 अगस्त 2022 तक ध्वस्त किया जाना प्रस्तावित है। इससे पहले 22 मई तक टावरों को ध्वस्त किया जाना था। बिल्डर व एजेंसी के प्रार्थना पत्र पर सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने का और समय दे दिया है। इससे पहले सात हजार छेद किए जाने थे। टावर ध्वस्त करने के लिए करीब 3400 किलो बारूद लगने का अनुमान है।