निजामुद्दीन दरगाह इलाके में चल रही सूफी मीट में देशभर में स्थित 50 से अधिक मदरसों के लोग जुटे। उन्होंने कहा कि सूफी विचारधारा को समाज में आगे बढ़ाने की जरूरत है। अगर आतंकवाद को खत्म करना है तो सूफी परंपरा को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद किसी एक देश की समस्या नहीं है यह पूरे विश्व की समस्या है। सूफी मीट में सभी प्रतिष्ठित दरगाहों से लोग जुटे हुए हैं। इसका आयोजन भारत समेत पूरे विश्व में अशांति के माहौल के मद्देनजर किया गया है। इसमें विचार हो रहा है कि कैसे सूफी विचारधारा के माध्यम से वहाबी विचारधारा को बढ़ने से रोक सकते हैं। इसके सूफी विचारधारा के लोगों को एकजुट करने और विचारधारा को आगे बढ़ाने के रास्तों पर मंथन किया गया। सूफी मीट में निजामुद्दीन, अजमेर, औरंगाबाद- महाराष्ट्र, बेंगलुरु-कोलार, उत्तर प्रदेश-लखनऊ, जयपुर और मुंबई समेत अन्य राज्यों और शहरों से लोग आए हुए थे, जिन्होंने सूफी विचारधारा के आगे बढ़ाने पर चर्चा की।