नई दिल्ली | एक जुलाई को गांधी नगर क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई। उसके लिए कैंडल मार्च निकाला जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और थाने पर पथराव शुरू कर दिया।गांधीनगर इलाके में महिला को न्याय दिलाने के लिए बृहस्पतिवार शाम निकाले जा रहे कैंडल मार्च को रोके जाने पर लोग हिंसक हो गए। 1 जुलाई को महिला की कैंची मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बृहस्पतिवार शाम पूर्वांचल नवनिर्माण संगठन की ओर से कैंडल मार्च निकाला जा रहा था। इजाजत नहीं होने की वजह से पुलिस के रोकने पर उत्तेजित लोगों ने गांधीनगर थाने पर पथराव कर दिया।पथराव होते ही आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने दुकानों के शर्टर बंद कर दिया। पथराव में पुलिस की दो गाड़ियों समेत तीन गाड़ियां और एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। हालात बेकाबू होता देख अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने आंसु गैस के गोले छोड़कर लोगों को तितर-बितर किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हालात नियंत्रण में हैं। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।