बंधन बैंक के स्टॉक में आज तेजी देखने को मिली है | स्टॉक बुधवार को करीब 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है | ये स्टॉक  में लगातार दूसरे दिन की बढ़त रही है | स्टॉक में तेजी जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के द्वारा निवेश की सलाह दिये जाने के बाद से देखने को मिली है | नोमुरा के मुताबिक बैंक के लिये रिस्क रिवार्ड रेश्यो सकारात्मक है इस वजह से स्टॉक में सलाह न्यूट्रलसे बदलकर खरीदकर दी गई है |

नोमुरा ने बंधन बैंक में निवेश की सलाह के साथ 375 का लक्ष्य दिया है | पहले स्टॉक के लिये लक्ष्य 330 था आज की बढ़त के साथ स्टॉक 300 के स्तर के नीचे है | यानि यहां से भी स्टॉक में 25 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान दिया गया है | नोमुरा के मुताबिक माइक्रोफाइनेंस सेग्मेंट में रिकवरी देखने को मिल सकती है | ग्रोथ में तेजी आने का अनुमान है लोन बांटने की रफ्तार कोविड के पहले के स्तर से 40 प्रतिशत ऊपर है | कलेक्शन में भी सुधार के संकेत हैं इसके अलावा कई अन्य संकेत भी बंधन बैंक के पक्ष में है जिससे बैंक को आने वाले समय में फायदा मिलने की उम्मीद है इसी वजह से स्टॉक में निवेश की सलाह दी गई है | नोमुरा के मुताबिक आगे भी स्टॉक की रीरेटिंग देखने को मिल सकती है | अगर बैंक की रिकवरी अनुमानों से बेहतर रहती है | सबसे अच्छी स्थितियों में स्टॉक 450 के स्तर तक पहुंच सकता है | जो कि 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त का अनुमान है |