दिल्ली |  देश की राजधानी दिल्ली में इस साल होने वाले नगर निगम चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग  आज यानि कि मंगलवार को तीनों नगर निगमों के चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा |  इस दौरान आयुक्त एसके श्रीवास्तव मंगलवार को इसका पूरा ब्योरा देंगे |  वहीं, चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही राजधानी में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी |

दरअसल, राज्य चुनाव आयोग ने पिछले महीने ऐलान किया था कि तीनों नगर निगमों के चुनाव अप्रैल महीने में कराए जाएंगे | इसके साथ ही वह मंगलवार को चुनाव की तारीख एवं चुनाव का पूरा कार्यक्रम घोषित करेगा |  सूत्रों के अनुसार पता चला है कि चुनाव आयोग ने अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते में रामनवमी के बाद चुनाव कराने का फैसला लिया है और आयोग ने 10 से 20 अप्रैल के बीच चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने का कार्यक्रम तय किया है |  ऐसे में बीते 20 अप्रैल को चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव का कार्यकाल खत्म हो रहा है |  इस दौरान उनकी कोशिश है कि इससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाए |