नई दिल्ली । दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रीज एरिया में एक बदमाश और पुलिस के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई। दिल्ली पुलिस ने बदमाश द्वारा फायरिंग करने का जवाब दिया। इस दौरान संदीप नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी पुलिस की एसटीएफ मेरठ टीम द्वारा इस जाइंट आपरेशन को अंजाम दिया गया है। आरोपित के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।उल्लेखनीय है कि दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड की पुलिस इस बदमाश को काफी समय से तलाश रही थी। इस आपरेशन में डीसीपी जसमीत सिंह और अतर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर शिव कुमार और इंस्पेक्टर करमवीर सिंह की टीम शामिल थी। आरोपित संदीप का गोगी सहित कई गैंगस्टर के साथ बेहद करीबी संबंध रहा है।उधर, उत्तरी बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ टीम ने गोगी गिरोह के दो नाबालिग शार्प शूटर को पकड़ते हुए नीरज बवानिया के पिता की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया है यह दोनों ही नाबालिग बदमाश दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना की पिता की हत्या की साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। तभी स्पेशल स्टाफ उत्तरी बाहरी जिले के हेड कांस्टेबल अनिल अग्रवाल को सूचना मिली कि नीरज बवानिया के पिता की हत्या की साजिश रची जा रही है।