एसबीआई ने सभी अवधि के कर्ज पर 0.25% ब्याज  बढ़ा दिया है। नई दर 15 दिसंबर से लागू है। इससे 781 रुपये किस्त बढ़ जाएगी। बैंक ने कहा, एक साल का मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट 8.05 के बजाय 8.30%, दो साल का 8.25 से 8.50 और तीन साल की दर 8.35 से 8.60 फीसदी हो गई है। इसके साथ ही इसने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट को भी सालाना 14.15 फीसदी कर दिया है। इससे होम लोन, ऑटो, पर्सनल सहित सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे।

800 या इससे ऊपर सिबिल स्कोर वालों को होम लोन 8.90% पर मिलेगा। 750 से 799 वालों को 9% पर जबकि 700 से 750 वालों को 9.10% पर कर्ज मिलेगा। 650 से 699 सिबिल स्कोर पर 9.20% ब्याज लगेगा। जानकारों का कहना है कि किस्त का भुगतान ज्यादा करने के बजाय ग्राहकों को लोन की अवधि को घटाने का फैसला करना चाहिए। इससे आगे चलकर उनकी बचत हो सकती है।

एक्सिस बैंक एफडी पर  सात फीसदी ब्याज

एक्सिस बैंक ने दो करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज अब बढ़ाकर सात फीसदी तक कर दिया है। नई दर 15 दिसंबर से लागू है। बैंक ने कहा, 6-9 माह के दौरान 5.75 फीसदी और 9-12 माह के एफडी पर 6 फीसदी ब्याज मिलेगा। एक से दो साल के जमा पर 6.75 और दो से 10 साल के जमा पर 7 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी तक ब्याज मिलेगा।