केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में नाराजगी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यूपी-बिहार, झारखंड के बाद अब इस विरोध प्रदर्शन की आग राजधानी दिल्ली भी पहुंच गई है। दिल्ली के आईटीओ में छात्र संगठन योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जेएनयू छात्र भी प्रदर्शन के लिए आईटीओ जा रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें बीच में ही रोका जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है।अग्निपथ योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखने को मिल रहा है। बिहिया स्टेशन पर जमकर पत्थरबाजी हुई। वहीं लखीसराय में विक्रमशि‍ला एक्‍सप्रेस और समस्‍तीपुर में बिहार संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस की बोगियों में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। बिहार पुलिस ने 100 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था। सरकार के आश्वासन के बाद युवाओं का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। प्रदर्शन के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।