भोपाल | जिला प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन व नगर निगम ने साझा कार्रवाई कर चूना भट्टी इलाके में इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करा ली है। इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा दुकानें बना ली गई थीं। भोपाल जिला प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की। एक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन व नगर निगम ने साझा कार्रवाई कर चूना भट्टी इलाके में इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। मुक्त कराई गई जमीन चूना भट्टी इलाके में मेनरोड पर स्थित है। यह पॉश आवासीय क्षेत्र है। इस पर बनी कुछ अवैध दुकानों को गिरा दिया गया। मामले में एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह महिला उक्त दुकानें बेच रही थी। इन दुकानों को सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था।