नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है, जबकि दिल्ली मेट्रो में यह जुर्माना मात्र 200 रुपये है। दिल्ली में कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर जुर्माने की रकम कम करने की मांग लगातार की जा रही है। इस बीच चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयाल ने कहा कि दिल्ली में बगैर मास्क वालों से 2,000 रुपये का चालान वसूला जा रहा है। यह राशि काफी अधिक है। इसकी आड़ में रिश्वतखोरी बढ़ रही है। पुलिस और संबंधित विभाग के कर्मचारी जनता को प्रताडि़त कर रहे हैं। यह राशि घटाकर 500 रुपये की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि सीटीआइ ने उपराज्यपाल से आग्रह किया है कि डीडीएमए की आगामी बैठक में सभी प्रतिबंध हटा लिए जाएं। इससे अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।