दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार सुबह दिल्ली व आसपास के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे पहले शुक्रवार का दिन भी लोगों के लिए खुशनुमा था। सुबह से लेकर शाम तक काली घटा छाई रही और रूक-रूक कर हल्की फुहारों का दौर जारी रहा। दिनभर बदले रहे मौसम के मिजाज के कारण उमस भरी गर्मी के तेवर नरम पड़ गए। इस बीच दिल्ली के आधिकारिक मानक केंद्र सफदरजंग पर 2.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने कल की शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जताई थी। जुलाई में ही केवल कुछ दिनों की बारिश ने दिल्ली का बारिश का कोटा पूरा कर दिया है। अभी तक करीब 230 मिमी से बारिश दर्ज हो चुकी है। इसमें से 30 जून और एक जुलाई की रात के बीच 117 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हुई थी।