नई दिल्ली । देवली एक्सटेंशन स्थित राजू पार्क के पास एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। शादी से ठीक एक दिन पहले ही युवक की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। शादी की तैयारियों, ढोल और नाच गानों की आवाज में किसी को वारदात के बारे में पता नहीं चला सका। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक को किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता रंगलाल ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर शादी से एक दिन पहले मार डाला। जांच में पता चला कि मृतक गौरव व उसके पिता के बीच विवाद रहता था। काफी समय से पहले गौरव ने पिता को थप्पड़ मार दिया था, इसके बाद दोनों के बीच बातचीच बंद हो गई। रंगलाल तभी से अपने बेटे से काफी परेशान था। इसलिए उसने बेटे को शादी से एक दिन पहले दूसरे मकान में बुलाकर दोस्तों के साथ मिलकर मार डाला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि आरोपियों ने धारदार हथियार से गौरव के चेहरे और छाती पर करीब 15 वार किए। स्वजन से पूछताछ की तो बताया कि रात दस बजे कुछ युवक गौरव को घर से बुलाकर उनके दूसरे मकान में ले गए थे। उसके बाद युवकों ने गौरव की कैंची व चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गए। जब गौरव काफी देर तक घर नहीं आए, तो दूसरे मकान में जाकर देखा। स्वजन खून से लथपथ गौरव को मैक्स अस्पताल लेकर गए, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ध्यान देने वाली बात है कि गौरव सिंघल की बृहस्पतिवार 7 मार्च को दिल्ली के ककरौला गांव में बरात जानी थी और इसकी स्वजन तैयारी कर रहे थे।