दिल्ली । पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आसमान में धुंध दिखाई दी। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में रविवार को बारिश कौ दौर थमते ही हवा की सेहत पर विपरित प्रभाव दर्ज किया गया।एनसीआर में गुरुग्राम की हवा सबसे ज्यादा खराब रही है। शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 114 दर्ज किया गया है। केवल गाजियाबाद की हवा 43 एक्यूआई के साथ सबसे साफ रही, जबकि दिल्ली समेत नोएडा व फरीदाबाद की हवा संतोषजनक श्रेणी में रही। वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि बारिश न होने की संभावना को देखते हुए आगामी दिनों में हवा की सेहत पर लगातार प्रभाव पड़ेगा।