दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा गुरुवार को जहांगीरपुरी हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी। इस मामले में अबतक तीन मुख्य आरोपी समेत कुल 37 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज के साथ ही फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था।दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी है। दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर करीब 2068 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें 37 आरोपियों के नाम हैं। चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत दर्ज हत्या का प्रयास, दंगा, हमला, सार्वजनिक कर्तव्य में बाधा डालने के खिलाफ केस किया है। 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी की गई थी, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई थी। कई वाहनों को आग लगा दी गई थी। आरोपियों ने अवैध पिस्टल से भी फायरिंग की थी। इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।