नई दिल्ली । हरियाणा से दिल्ली आने-जाने वाले हों या यूपी से दिल्ली यात्रा करने वाले हों सभी को आज समय लेकर ही निकलना पड़ेगा क्योंकि उन्हें जाम मिलेगा। यह कहना है दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी का, जिसमें बताया गया है कि किसानों ने आज दिल्ली कूच का एलान कर दिया है, ऐसे में दिल्ली की तमाम सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर यूपी गेट पर पुलिस बल तैनात है। एनएच नौ की सर्विस लेन अप और डाउन बंद हैं। एनएच नौ और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से होकर वाहन दिल्ली आ जा रहे हैं। बुधवार को सुबह वाहनों का दबाव बढ़ने पर जाम लग गया। यूपी गेट पार कर दिल्ली जाने में समय लगा। इससे लोग देरी से गंतव्य को पहुंचे। हालांकि अभी हालात सामान्य हैं। किसानों के दिल्ली कूच करने के एलान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर राजधानी में चौकसी बढ़ा दी है। राजधानी में धारा-144 पहले से लगी हुई है। किसानों के कुछ गुटों ने छह मार्च को किसानों को जंतर-मंतर पर पहुंचने की अपील की है, जिसके मद्देनजर राजधानी की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमाओं पर तैनात पुलिस के जवानों व अर्द्ध सैनिक बलों को अलर्ट रहने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के संपर्क में है। जैसे ही उन्हें किसानों को दिल्ली की तरफ आने की सूचना मिलेगी, सीमाओं को तुरंत बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया जाएगा। विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव का कहना है कि जंतर-मंतर पर मजबूत बैरिकेडिंग कर और अधिक संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पुलिस को शक है कि सीमाओं पर बैरिकेडिंग व चौकसी के कारण किसान रेल, बस व मेट्रो से जंतर मंतर पर आने की कोशिश कर सकते हैं। इस कारण दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों व मेट्रो स्टेशनों पर बुधवार को पुलिस की कड़ी चौकसी रहेगी। इन जगहों से जो भी जंतर मंतर जाने की कोशिश करेगा, उसे वहीं पर हिरासत में ले लिया जाएगा। 10 मार्च को किसानों ने रेल रोकने का एलान किया है और 14 मार्च को रामलीला मैदान में आने का निर्णय लिया है। रामलीला मैदान में भी किसानों को आने की अनुमति नहीं दी गई है। दिल्ली की सीमाओं को अभी पूरी तरह से नहीं खोलने के कारण लोगों को पीक आवर में सुबह व शाम को भारी जाम से जूझना पड़ रहा है।