प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को शिवगिरी तीर्थ यात्रा की 90वीं वर्षगांठ और ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती के वर्ष भर चलने वाले संयुक्त समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री साल भर चलने वाले संयुक्त समारोहों का लोगो भी लॉन्च करेंगे।मोदी ने ट्वीट कर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत को विभिन्न क्षेत्रों में शिवगिरी मठ के महत्वपूर्ण योगदान पर बहुत गर्व है। शिवगिरी मठ ने श्री नारायण गुरु की शिक्षाओं को लोकप्रिय बनाया है और स्वास्थ्य, शिक्षा और सेवा में महान कार्य किया है। मैं 2013 और 2015 में मठ की अपनी यात्राओं को याद करता हूं।'बता दें कि शिवगिरी मठ अप्रैल 2022 से संयुक्त रूप से शिवगिरि तीर्थयात्रा के 'नवती' और ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती के अवसर पर एक साल का कार्यक्रम मनाएगा।