नई दिल्ली दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को पिछले कई दिनों से ठंड, कोहरे और वायु प्रदूषण से राहत मिली हुई है। यह सिलसिला सोमवार को भी जारी है। सिस्टम आफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च इंडिया के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता स्तर 149 दर्ज किया गया, जो लोगों के लिए राहत की बात है। कमोबेश एनसीआर के शहरों में भी राहत बरकरा है। दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीबादाद, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल शहर में भी वायु गुणवत्ता स्तर 150 के आसपास बना हुआ है।

 मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले दो दिनों के दौरान 20 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक की गति से चल रही हवाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण हवा से राहत मिली हुई है। इस पूरे सप्ताह लोगों को यह राहत मिलती रहेगी, क्योंकि 21 फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके बाद हवाएं चलेंगी और वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।