नई दिल्ली | दिल्ली में बीते तीन दिन से लगातार कोरोना के एक हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं। रविवार को दिल्ली में कोरोना के 1083 नए मरीज मिले। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 812 रही। जबकि कोरोना के चलते एक की मौत हो गई। रविवार को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 24177 लोगों की जांच की गई। जिसमें आरटीपीसीआर से 15131 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 9046 लोगों की जांच हुई।कोरोना संक्रमण की जांच दर 4.48 फीसदी रही। कोरोना को लेकर अब तक 37690047 सैंपल की जांच हो चुकी है। होम आइसोलेशन में कोरोना के 2812 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 107 मरीज इलाज के लिए भर्ती है। जिसमें 27 संदिग्ध मरीज है। कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है।