दिल्ली के नए उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना औपचारिक तौर पर 26 मई से कार्यभार संभालेंगे। राजनिवास में सुबह करीब 11 बजे सक्सेना शपथ ग्रहण करेंगे। दिल्ली के पूर्व एलजी अनिल बैजल के इस्तीफे के बाद विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल चुना गया है। सक्सेना कॉरपोरेट जगत से दिल्ली के उपराज्यपाल का पद संभालने वाले पहले व्यक्ति हैं।राजपुर रोड स्थित राजनिवास में गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। इस दौरान नए उप-राज्यपाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उन्हें 22 वें उप-राज्यपाल के तौर पर शपथ दिलाएंगे। आमंत्रित अतिथियों में दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत दिल्ली कैबिनेट, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव, दिल्ली के सभी सांसद और राज्यसभा सदस्यों सहित प्रमुख नौकरशाह भी मौजूद रहेंगे। पद की गोपनीयता की शपथ लेने के बाद दिल्ली की बेहतरी के लिए निर्णय लेना शुरू करेंगे।