भोपाल : लापरवाह और कार्य के प्रति उदासीन अधिकारियों की जिम्मेदारी फिक्स कर उन्हें दण्डित किया जायेगा। यह बात उद्यानिकी, खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने सोमवार को मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक में कही।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि अधिकारियों की कार्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही से कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती। उन्होंने कहाकि अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिये। बार-बार कहने पर अपनी जिम्मेदारी का अहसास नहीं करने वाले अधिकारियों को जिम्मेदारी फिक्स कर दण्डित भी किया जायेगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्री जे.एन. कंसोटिया, संचालक उद्यानिकी सुश्री निधि निवेदिता, एम.डी. एम.पी. एग्रो श्री राजीव जैन और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।