नई दिल्ली विदेश की तर्ज नई दिल्ली नगर पालिका परिषद  के विभिन्न क्षेत्रों में मैनुअल सफाई के बजाय मशीनें चलती हुई नजर आएंगी। इसके लिए एनडीएमसी ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। जल्द इसकी शुरुआत कनाट प्लेस से होने जा रही है। कनाट प्लेस के 14 ब्लाकों और सात रेडियल रोड की सफाई को मशीनों से किया जाएगा। इसके बाद खान मार्केट, हनुमान मंदिर वाटिका और बाबा खड़क सिंह मार्ग जैसे क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र को सौ प्रतिशत यांत्रिक सफाई व्यवस्था में परिवर्तित कर दिया जाएगा।

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में एनडीएमसी नए परिवर्तन का गवाह बनने जा रही है, जहां पर मैनुअल सफाई को हम यांत्रिक सफाई में बदलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यांत्रिक सफाई समय की मांग है। एयरपोर्ट पर यह कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। ऐसे में हम कनाट प्लेस क्षेत्र से यांत्रिक सफाई की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सबसे बड़ा बाजार है, जहां पर देश के विभिन्न राज्यों से एक लाख लोग आते हैं। ऐसे में जब वे लोग यहां पर सफाई को देखकर अपने शहर जाएंगे तो वे भी स्वच्छता के लिए प्रेरित होंगे। इसको लागू करने के लिए दो वर्ष की पूरी योजना बनाई गई है। तीन-चार माह में टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।