नई दिल्ली । मानसून से पूर्व नालों की सफाई को लेकर नगर निगम सख्त हो गए हैं। सफाई समय से हो और मच्छरजनित बीमारियां न फैले इसको लेकर दक्षिणी निगम ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग से लेकर बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग के खिलाफ दिल्ली पुलिस के विभिन्न थानों में लिखित शिकायत देकर एफआइआर दर्ज करने को कहा है। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को इसमें नामजद करने को कहा गया है। निगम ने चेतावनी भी दी है कि अगर यही स्थिति रही तो दूसरे स्थानों पर भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।