काशी   आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा शो चल रहा है। पीएम मोदी यहां मलदहिया से गोदौलिया चौराहे तक तीन किमी लंबा रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी ने सिर पर भगवा टोपी पहन रखी है। सबसे पहले उन्होंने मलदहिया चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रोड शो के लिए निकले।

रोड शो मलदहिया, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन चौराहा होते हुए बुलानाला पहुंच चुका है। डेढ़ किमी की दूरी तय हो चुकी है। इस दौरान एक कलाकार ने भोले बाबा के भेष में भभूत लगाकर नृत्य किया। रोड शो में मोदी-योगी और पार्टी के गाने बज रहे हैं। रास्ते में पीएम मोदी लोगों के भेंट को भी स्वीकार कर रहे हैं। 2014, 2017 और 2019 के बाद काशी में यह पीएम मोदी का चौथा मेगा रोड शो है। इस बीच वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन भी करेंगे।

  • रोड शो में शामिल एक व्यक्ति ने बताया, 'मैं उनके यहां आने से बहुत खुश हूं। पीएम मोदी ने भारत के पूरे इतिहास को बदल दिया है। उनके जैसा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हो सकता है'।
  • पीएम मोदी के स्वागत में काशीवासियों के हर-हर महादेव के उद्घोष से काशी की सड़कें गूंज रही हैं।
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने डमरू और शंख बजाकर अपने सांसद और पीएम का स्वागत किया।
  • बच्चियों ने हाथ में तिरंगा लेकर नृत्य करते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया।
  • छतों से लोग पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। समर्थकों के लिए मोदी कार पर 360 डिग्री घूमकर अभिवादन कर रहे हैं।
  • काशी की सड़कों पर गुलाब की पंखुड़ियों से पीएम मोदी का लोग स्वागत कर रहे हैं। सभी पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखे।
  • पीएम मोदी हुजूम में शामिल लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं। वे लोगों के भेंट को भी स्वीकार कर रहे हैं।
  • मलदहिया चौराहा से लहुराबीर की ओर रोड शो बढ़ रहा है। उनके काफिले में तमाम बाइकें भी हैं। उनकी गाड़ी फूलों से लद गई है।
  • रोड शो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तराखंड के सीएम, सहित प्रदेश और देश के बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हैं।