होली के बाद आम आदमी को तगड़ा झटका लगा है। सांची मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन ने दूध की कीमतों में 5 रुपये का इजाफा किया है। जिसके बाद एक लीटर दूध की कीमत 57 रुपये हो गई है। बता दें, कीमतों में की गई बढ़ोतरी सोमवार यानी आज से लागू हो गई हैं। इससे पहले मदर डेयरी  और अमूल ने भी दूध के दाम में इजाफा किया था। 

 भोपाल दुग्ध संघ की तरफ से शनिवार को जारी किए गये एक बयान में कहा गया था कि 21 मार्च से नए रेट लागू किए जाएंगे। हालांकि ऐसे ग्राहक जिन्होंने 15 अप्रैल तक एडवांस पेमेंट किया है उन्हें पुराने रेट पर ही दूध मिलेगा। उन्हें 16 अप्रैल से बढ़े हुए दाम के साथ पेमेंट करना होगा। इस फेडरेशन की अधिकतम सप्लाई मध्यप्रदेश में ही है।

फुल क्रीम 1/2 लीटर दूध के लिए सोमवार से 27 रुपये की जगह 29 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एक लीटर पैक के लिए 57 रुपये देने होंगे।

स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) आधा लीटर के लिए 27 रुपये देने होंगे। वहीं, एक लीटर चाह दूध के लिए सोमवार 48 रुपये की जगह 53 रुपये का भुगतान करना होगा।