नई दिल्ली । पहाड़ों पर जारी बर्फबारी से बेअसर दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज सुहाना बना हुआ है। ठंड में लगातार कमी आ रही है। बृहस्पतिवार सुबह भी अन्य दिनों की तुलना में ठंड बेहद कम रही, लोग शर्ट और टीशर्ट में दफ्तर और काम के लिए घरों से निकले। इस बीच धूप के निकलने के साथ ही ठंड में और कमी और गर्मी में इजाफा होने लगा है। उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार की तरह बृहस्पतिवार को भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बृहस्तिवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। इस बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में भी 25 और 26 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के चलते 26 फरवरी के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।