राजधानी दिल्ली में पारा लगातार बढ़ते जा रहा है और मार्च  के महीने में ही लोगों का हाल गर्मी से बेहाल हो रहा है, वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली और एनसीआर में हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की है। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ गर्म हवाएं और ज्यादा परेशान करेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर ही सिमट गया, तो वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

मौसम विभाग ने पहले ही मार्च के आखिरी हफ्ते में राजधानी दिल्ली में तापमान 40 के आसपास पहुंचने का अनुमान जताया था, जिसे देखते हुए सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। तापमान में बढ़ोतरी के बाद जहां राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ गई है। वहीं चिलचिलाती हुई धूप भी लोगों को परेशान कर रही है। मार्च के महीने में ही लोगों को मई-जून की गरमी जैसा एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने गर्म हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। दिल्ली और एनसीआर समेत देशभर के अलग-अलग राज्यों में इस हफ्ते 3-4 दिनों में मौसम में बढ़ोतरी के साथ गर्म हवा चलेगी। वहीं कई राज्यों में 40 के पार भी तापमान पहुंचने का अनुमान जताया गया है।