घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 241.02 अंकों की गिरावट के साथ 60,826.22 अंकों पर जबकि निफ्टी 71.75 अंक फिसलकर 18,127.35 अंकों पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबारी सेशन में सेसेक्स व निफ्टी दोनों 0.39% तक फिसलकर बंद हुए। इस दौरान अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5% पांच प्रतिशत की गिरावट जबकि जुबिलेंट फूड के शेयरों में 3% की बढ़त दिखी।

गुरुवार के दिन डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मामूली बढ़त के साथ 82.7625 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 82.81 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।