भोपाल : पोटेटो टिश्यू कल्चर लैब और फ्लोरीकल्चर गार्डन के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करवायें। फ्लोरीकल्चर गार्डन के निर्माण में दक्षता और अनुभवी एजेंसी को कार्य दें। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने मंत्रालय में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा में अधिकारियों को उक्त आशय के निर्देश दिये।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि निर्यात प्रोत्साहन योजना में प्रदेश के उद्यानिकी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रावधान किये गये हैं। प्रदेश की उद्यानिकी फसलों के उत्पादों का बेहतर विपणन और निर्यात सुनिश्चित करने के लिये विस्तृत कार्य-योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी फसलों के निर्यातकों और निर्यात प्रक्रिया से जुड़े व्यक्तियों की कार्यशाला आयोजित करें। उद्यानिकी किसानों के उत्पादों को अधिक से अधिक निर्यात करने की दिशा में प्रभावी पहल करें।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि चालू वित्तीय सत्र में दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति 31 मार्च तक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने "एक जिला-एक उत्पाद'' के संबंध में किये गये प्रावधानों और अन्य जानकारी को डिस्प्ले-बार्ड के माध्यम से जिला और तहसील के प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्री जे.एन. कंसोटिया, आयुक्त उद्यानिकी श्री ई. रमेश कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।