नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित देश का एकमात्र मैडम तुसाद संग्रहालय नोएडा के डीएलएफ मॉल इंडिया में शिफ्ट हो गया है। मंगलवार को इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। संग्रहायल अब मैडम तुसाद इंडिया नाम से जाना जाएगा। वर्ष 2019 में संग्रहालय नई दिल्ली में खोला गया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों तक यह बंद रहा।संग्रहालय पहले से ज्यादा भव्य और आकर्षक बनाया गया है। यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस समेत अन्य कई आजादी के नायक से लेकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम समेत 50 से अधिक शख्सियतों के पुतले मौजूद हैं। खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, कपिल देव, मैरीकॉम, मिल्खा सिंह, डेविड बेकम, उसेन बोल्ट, सिनेमा जगत से अमिताभ बच्चन, राजकपूर, सलमान खान, रणबीर कपूर, कैटरीना समेत अन्य फिल्मी सितारे और हॉलीवुड से एंजलिना जॉली, जेनीफर लोपेज आदि शख्सियतों के पुतले होंगे। मोम के पुतलों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध विश्व प्रख्यात मैडम तुसाद संग्रहालय सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में मंगलवार से शुरू हो जाएगा।