नई दिल्ली | मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में मंगलवार यानी आज हल्की बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक, इस दिन तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। योग दिवस को देखते हुए मौसम विभाग ने अपने विशेष पूर्वानुमान में कहा है कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। विभाग के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर में ,सुबह 9 बजे तक बारिश होने की संभावना नहीं है।मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत के क्षेत्रों में 27 जून के आसपास पश्चिम विक्षोभ की वजह से बारिश होने की संभावना है और तापमान में गिरावट आएगी। इस क्षेत्र के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश भी हुई है। कई क्षेत्रों में दिन के समय कम तापमान की वजह से बारिश हुई है। कुछ राज्यों मसलन - हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया।