दिल्ली: बादलों की आवाजाही से दिल्ली को अभी झुलसाने वाली तपिश से राहत रहेगी। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह दिल्ली में तेज गर्मी लौटने के आसार नहीं हैं।लोगों को मई के पहले पखवाड़े में भीषण गर्मियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश और तेज हवाओं के असर से मौसम आमतौर पर सुहाना है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार की सुबह तेज सूरज निकला। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तेज हो गई, लेकिन, बादलों की मौजूदगी और हवा में नमी के चलते तापमान में तेजी से इजाफा नहीं हुआ।